YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 चालू साल में सैमसंग लॉन्च करेगी डयूअल फोल्डेबल मोबाइल - दो-दो बार मोड़ सकेंगे इस अनोखे फोन को 

 चालू साल में सैमसंग लॉन्च करेगी डयूअल फोल्डेबल मोबाइल - दो-दो बार मोड़ सकेंगे इस अनोखे फोन को 

नई दिल्ली । पॉपुलर कंपनी सैमसंग जल्द ही डयूअल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है! इस फोल्डेबल स्मार्टफोन  को आप दो-दो बार मोड़ सकेंगे। सैमसंग अब तक के अनोखे स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च कर देगी। सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स तो आपने देखे हैं ही, अब कंपनी एक कदम आगे जाकर लोगों को अपनी लेटेस्ट टेक्नॉलाजी से रूबरू कराने वाली है, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं पाते।
 सैमसंग के अपकमिंग डयूअल फोल्डेबल स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी झेड फोल्ड 2 और सैमसंग गैलेक्सी झेड फलीप का सक्सेसर माना जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने हाल ही में डुअल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के कई मॉडल्स पेटेंट कराए हैं और कंपनी इस साल डुअल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी। सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट और अडवांस टेक्नॉलजी के साथ पेश करने की दिशा में फोकस है और कंपनी ने टारगेट किया है कि वह साल तक 10 मिलियन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी। सैमसंग बीते साल तक 35 लाख फोल्डेबल मोबाइल्स बेच चुकी है। आपको बता दूं कि पिछले साल शाओमी ने भी डबल फोल्ड मोबाइल के लिए पेटेंट कराया था। इस साल शाओमी के साथ ही ओप्पो, मोटोरोला समेत अन्य कंपनियों के भी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स आने वाले हैं।
 सैमसंग ने बीते दिनों भारत समेत दुनियाभर में फलेगशीप सैमसंग गैलेक्सी एस 21 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जो कि शानदार लुक और डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर के साथ ही अडवांस कैमरा से लैस है। इसके साथ ही कंपनी सैमसंग ए सीरीज, सैमसंग एम सीरीज और सैमसंग एफ सीरीज के धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती है, जिनमें ज्यादातर बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स होते हैं। 
 

Related Posts