
नई दिल्ली । स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इंडिया ने देश में अपनी खुदरा पहुंच बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपए के कोष की घोषणा की है। इस नई पहल ग्रो विद एमआई के जरिये कंपनी की योजना अपने ऑफलाइन खुदरा केंद्रों के अलावा विशिष्ट खुदरा स्टोरों की संख्या दोगुना करने की है। शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि हम अपने खुदरा केंद्रों की संख्या को इस साल दोगुना करेंगे। हम दो साल में एमआई स्टोरों की संख्या को 3,000 से बढ़ाकर 6,000 करेंगे। प्रत्येक एमआई स्टोर पर करीब तीन लोगों को रोजगार मिलता है। इस लिहाज से हम अगले दो साल के दौरान करीब 10,000 लोगों को रोजगार देंगे। कंपनी के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर्मचारियों की संख्या फिलहाल 60,000 से अधिक है। हम 100 करोड़ रुपए का समर्थन पैकेज रखेंगे। यह पैसा अगले दो साल के दौरान भागीदारों को दिया जाएगा। इस पैसे का इस्तेमाल दुकान या स्टोर खोलने के लिए किया जाएगा।