
मुंबई । घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदला नहीं किया है। इसके पहले दो दिन तक तेल की कीमतों में कटौती की गई। दिल्ली में 26 मार्च को पेट्रोल 90.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.10 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 97.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.20 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 90.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.98 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 92.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.10 रुपए प्रति लीटर हैं।