YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 एमआई टीवी स्टिक हुआ 300 रुपये सस्ता  - कीमत 2799 रुपये के लॉन्च प्राइस से घट कर हुई 2499 रुपये 

 एमआई टीवी स्टिक हुआ 300 रुपये सस्ता  - कीमत 2799 रुपये के लॉन्च प्राइस से घट कर हुई 2499 रुपये 

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी ने एमआई टीवी स्टिक को 300 रुपये सस्ता कर दिया है। घटी हुई कीमत के साथ इसे फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम से खरीदा जा सकता है। अब इसकी कीमत 2799 रुपये के लॉन्च प्राइस से घट कर 2499 रुपये हो गई है। 
कंपनी ने एमआई टीवी स्टिक को ऐमजॉन फायर टीवी स्टिक की टक्कर में लॉन्च किया था। शाओमी का टीवी स्टिक ऐंड्रॉयड टीवी 9 ओएस पर चलता है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस भी मिलता है। ऐंड्रॉयड टीवी 9 ओएस पर चलने वाले मी टीवी स्टिक में 1 जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह टीवी स्टिक क्वॉड-कोर कोरटेक्स-ए53 सीपीयू और एक एआरएम माली-450जीपीयू  के साथ आता है। इसमें आपको एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एक एचडीएमआई इनपुट मिलता है। दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी और डीटीएस सपॉर्ट दिया गया है। टीवी स्टिक वीपी9-10, एच.265,वीसी-1, एमपीईजी1/2/4 और रियल l8/9/10 विडियो डीकोडिंग को सपॉर्ट करता है। एमआई टीवी स्टिक की खासियत है कि यह 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन और 60 एफपीएस कॉन्टेंट को सपॉर्ट करता है।
टीवी स्टिक में पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, ऐमजॉन प्राइम विडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और स्पॉटिफाइ का सपॉर्ट मिलता है। इसके जरिए यूजर अपने टीवी पर गूगल प्ले स्टोर को ऐक्सेस कर सकते हैं, जिसमें 5000 से ज्यादा ऐप्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 दिया गया है। डिवाइस क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट वॉइस कंट्रोल फीचर से भी लैस है। एमआई टीवी स्टिक 92.4एमएम लंबा, 30.2 एमएम चौड़ा और 15.2एमएम मोटा है। 
 

Related Posts