
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर भीषण आग लगने से समसनी फैल गई हैं। जानकारी के मुताबिक घर बस अड्डे की बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी हैं। मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़िया मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया गया है। आस पास के इलाकों में आग लगने से हडकंप मच गया। आईएसबीटी बस अड्डे पर लगी आग के कारणों का बारे में अभी सूचना आने बाकी हैं।
आपको बता दें कि कश्मीरी गेट का इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है। साल बस अड्डे के साथ ही मेट्रो का सबसे बड़ा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन भी है जिसमें सबसे ज्यादा लोगों की आवाजाही होती हैं।