
नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के रेस्टोरेंट और दुकानों को अब अनिवार्य रूप से बताना होगा कि जो मांस वे बेच रहे हैं या परोस रहे हैं वह झटका है या हलाल। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने कहा कि हिन्दू और सिख धर्म में हलाल मीट खाना निषेध है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में जितने रेस्टोरेंट, होटल और ढाबे हैं वहां यह लिखना अनिवार्य है कि मीट हलाल है या झटका है, इससे लोगों की धार्मिक आस्था पर चोट नहीं पहुंचेगी। इस नियम को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके मुताबिक अब दुकानदारों या फिर रेस्टोरेंट्स वालों को बताना होगा कि जो मीट या मांस वे बेच रहे हैं या परोस रहे हैं वह झटका है या फिर हलाल है। आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली में नॉनवेज खाने के लिए कई इलाके बहुत मशहूर है। चांदनी चौक, दरियागंज और कश्मीरी गेट नानवेज खाने के लिए प्रसिद्ध हैं।