
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में 2021 होंडा सीबी650आर भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी 8.67 लाख रुपये गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत रखी है। इसकी डिजाइन की बात करें, टाईटली रैप्ड और एग्रेसिव सीबी650आर का नियो स्पोर्ट्स कैफे स्टाइल, शॉर्ट, स्टबी टेल और शॉर्ट ओवरहैंग हेडलाइट के साथ सिग्नेचर कॉम्पैक्ट ट्रैपेजाइड प्रोपोशन इसके और भी स्टाइलिश लुक देता है। छोटे साइड पैनेल और स्टील से बने रियर मडगार्ड इसे मिनिमलिस्टिक बनाते हैं। इसकी बिक्री होंडा के बिगबिंग पर होगी।
बता दें कि बिगबिंग कंपनी का प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क है। कंपनी ने अपनी 2021 एक्सएसआर को भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें कैंडी क्रोमोसफीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक शामिल हैं। 2021 होंडा सीबी650आर में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 648.72 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है।2021 होंडा सीबी650आर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 12,000 आरपीएम पर 86 bhp की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 57.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2021 होंडा सीबी650आर का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2021 होंडा सीबी650आर में 15.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।2021 होंडा सीबी650आर की लंबाई 2128 मिलीमीटर, चौड़ाई 784 मिलीमीटर और ऊंचाई 1076 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1449 मिलीमीटर है।
वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 148 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की लंबाई 635 मिलीमीटर है। 2021 होंडा सीबी650आर का कर्ब वजन 206 किलोग्राम है। 2021 होंडा सीबी650आर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 2021 होंडा सीबी650आर के फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके रियर में डिस्क ब्रेक लगा है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस फीचर दिया गया है।