
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के नामी राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डायरेक्टर राणा अनिल कुमार सिंह ने देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 2 बड़ी बातें कही हैं। डॉक्टर राणा अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि लोगों की लापरवाही और उदासीनता के चलते देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही के कारण ही वर्तमान में दिल्ली में ऐसे हालात बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना के टीके की दूसरी डोज लेने के बाद किसी की भी मौत की सूचना नहीं है। राणा अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद देशभर में तमाम तरह की पाबंदियां हटा ली गईं। जगह-जगह समारोह भी आयोजित किए जाते रहे और अब भी हो रहे हैं। ऐसे हालात में अगर देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो हमें इसके लिए प्रयास करना चाहिए कि इस पर लगाम लगाएं। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना के प्रति लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों ने लापरवाही की कड़ी में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के नियमों को नहीं माना। लोगों को शारीरिक दूरी के नियमों को नहीं माना और मास्क लगाने को भी तरजीह नहीं दी।