
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2790 नए मामले सामने आए। इस साल में दर्ज केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 8 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 8 दिसंबर को कोरोना के 3188 मामले रिपोर्ट हुए थे।कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत के पार हो गया है। यह 8 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है। देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हज़ार के पार हो गई है।
दिल्ली में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 10,498 है।18 दिसंबर के बाद यह एक्टिव मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। 18 दिसंबर को 11,419 एक्टिव केस थे। दिल्ली में रिकवरी रेट 96.76% जबकि एक्टिव मरीज़ 1.57% हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट- 3.57% है। गुरुवार के 2790 मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक 6,65,220 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1121 मरीज ठीक हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 6,43,686 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 11,036 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 78,073 टेस्ट हुए इस तरह अब तक हुए कुल 1,46,53,735 टेस्ट हो चुके हैं।