
नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मी 11आई को लॉन्च कर दिया है। मी 11आई को कंपनी ने मी 11लाइट, मी 11 लाइट 5जी और मी 11अल्ट्रा के साथ उतारा है। खास बात यह है कि मी 11आई स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले और रीडिजाइन्ड साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसके अलावा फोन डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर्स के साथ उतारा गया है।
बता दें कि इस लेटेस्ट मी फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (लगभग 55,900 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 699 यूरो (लगभग 60,300 रुपये) है। डुअल-सिम (नैनो) वाला मी 11 आई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है। फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लैट सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है। 9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 660 जीपीयू है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज है। फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.75 है, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 और 5 मेगापिक्सल का टेली-मैक्रो लेंस दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, वाई-फाई 6, इंफ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी शामिल है। मी 11आई के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं।