
नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी थामसन जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट फलीपकॉर्ट पर एयर कूलर्स की रेंज लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी पर्सनल कूलर्स, डेजर्ट कूलर्स और विंड कैटेगरी के कूलर्स लॉन्च करने का प्लान कर रही है जिसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये होने की उम्मीद है। कंपनी इस लॉन्च के जरिए अपने मार्केट को बढ़ा रही है। याद करा दें कि कंपनी ने पिछले साल भारत में थामसन ब्रांड की वाशिंग मशीन लॉन्च की थी।
थामसन कंपनी ने अपने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि भारत में होम अप्लायंस मार्केट में बड़े हिस्से पर कब्जा करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने अगले दो वर्षों में भारत के 15 फीसदी ऑनलाइन होम अप्लायंस कैटेगेरी पर अपने पैर पसारने की उम्मीद जताई है। ये प्रोडक्ट्स 1 अप्रैल से फलीपकॉर्ट पर लाइव किए जाएंगे। थामसन अपने टीवी सेट और वाशिंग मशीन को भी ऑनलाइन बढ़ावा देने पर विचार कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी गर्मी के मौसम से पहले अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की प्लानिंग में है। खासतौर से तब, जब पिछले वर्ष कोवीड के चलते कंपनी का रेवन्यू कम रहा। ऐसे में कंपनी अपना मार्केट बढ़ाने पर काम कर रहा है।
डिजिटल कंट्रोल पैनल और एयर कूलर के लिए एयर प्यूरिफिकेशन क्वालिटी जैसी सुविधाओं को जोड़ने के साथ कंपनी यूजर्स के लिए काफी कुछ नया ला रही है। साथ ही इसके चलते अपने बाजार में अपनी छवी को और मजूबत करने काम भी कर रही है।विश्लेषक द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष गर्मियों में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर आदि जैसी कैटेगरीज के लिए डबल डिजिट तक रेवन्यू जा सकता है। भारत के एयर कूलर बाजार का अनुमान 2,600 करोड़ है और इसमें सिम्फनी, हैवेल्स, उषा, बजाज इलेक्ट्रिकल्स जैसे ब्रांड शामिल हैं।