YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सैमसंग टीवी प्लस भारत में हुआ लॉन्च -बिना सेट-टॉप बॉक्स के भी देख सकेंगे लाइव टीवी

सैमसंग टीवी प्लस भारत में हुआ लॉन्च -बिना सेट-टॉप बॉक्स के भी देख सकेंगे लाइव टीवी

नई दिल्ली। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग टीवी प्लस सर्विस के भारत में लॉन्च की घोषणा की है। सैमसंग टीवी प्लस सर्विस से यूजर्स बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के भी लाइव टीवी और ऑन डिमांड वीडियो देख सकते हैं।  सैमसंग टीवी प्लस सर्विस को ऐक्सेस करने के लिए यूजर के पास 2017 या उसके बाद का सैमसंग स्मार्ट टीवी मॉडल होना जरूरी है। सैमसंग टीवी प्लस ज्यादातर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टेबलेट डिवाइस पर भी उपलब्ध होंगे। जिनका ऑपेरिटिंग सिस्टम ओ या उससे अधिक है। 
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए टीवी प्लस सर्विस की शुरूआत अप्रैल से की जा सकती है। सैमसंग टीवी प्लस ऐप को गैलेक्सी स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि कंज्यूमर मीडिया कंटेंट की काफी वैल्यू करते है। इस वजह से सैमसंग टीवी प्लस को भारत में पेश किया गया। सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर रेशमा प्रसाद ने बताया कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इस ऐप में कई और चैनल्स और कंटेंट ऐड करेगी।  भारत में अब सैमसंग टीवी प्लस की मदद से 2017 या उसके बाद के स्मार्ट टीवी मॉडल पर यूजर्स 27 ग्लोबल और लोकल चैनल देख सकते हैं। कंपनी ने कहा कि वो इसमें कई और भी पार्टनर को जोड़ कर सर्विस को और भी बेहतर बनाएंगें। भारत के अलावा सैमसंग टीवी प्लस सर्विस अभी 14 अन्य देशों में भी उपलब्ध है। इन देशों में यूएस, कनाडा, कोरिया, स्विट्जरलैंड, इटली, फ्रांस, स्पेन जैसे देश शामिल है। 
 

Related Posts