
नई दिल्ली । हाल ही में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने एक नया हैंडसेट नाम वनप्लस 9 प्रो लॉन्च किया था। इस फोन के दोनों वेरिएंट्स को अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए सेल में उपलब्ध कराया गया था। अब इस वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन को सभी नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वनप्लस 9 प्रो के 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। इसे मॉर्निंग मॉइस्ट कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। इसे मॉर्निंग मॉइस्ट, पाइन ग्रीन और स्टैलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट वनप्लस.इन और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीदा जा सकेगा। यहां पर इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस फोन को अमेजॉन से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 12,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 6.7 इंच का फ्लूयड अमोलेड पैनल दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3216x1440 है। फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 120एचझेड है। वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें एक्सX60 5जी चिपसेट दिया गया है। साथ ही एड्रेनो 660 जीपीयू दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह फोन आक्सीजनओएस11 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ /1.8 है। यह सोनी आईएमएक्स789 सेंसर के साथ आता है। दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। यह सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है।
तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। चौथा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। यह फिक्स्ड फोक्स्ड कैमरा है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65टी फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही 50 डब्ल्यू वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।