YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पोको एक्स3 की कीमत हुई कम - फोन में है दमदार बैटरी

पोको एक्स3 की कीमत हुई कम - फोन में है दमदार बैटरी

नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता चाइनीज कंपनी पोको ने कुछ ही समय पहले पोको एक्स3 प्रो हैंडसेट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्च होने के कुछ ही बाद अब कंपनी ने अपने पोको एक्स3  की कीमत को कम कर दिया गया है।इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 8 जीबी तक की रैम, 33डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग, 120एचझेड रिफ्रेश रेट और क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। 
ऐसे में अगर आप पोको एक्स3 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इस फोन की कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है। पोको एक्स3 की बात करें तो यह फोन 6000 एमएएच की दमदार बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर, 6 जीबी तक की रैम और 120एचझेड रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ आता है। तो आइए जानते हैं पोको एक्स3  को अब कितने में खरीदा जा सकेगा। पोको एक्स3 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस वेरिएंट के अलावा फोन के दो अन्य वेरिएंट भी हैं जो 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके बाकी के वेरिएंट्स की कीमत में फिलहाल कोई कटौती नहीं दी गई है। कंपनी ने अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। इस फोन को शैडो ग्रे और कॉबैल्ट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। यह फोन 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400x1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 120 एचझेड है। 
यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है। इसमें कायरो 470 सीपीयू और एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। यह लिक्विडकूल तकनीक के साथ आता है।इसे ई-कॉमर्स साइट ‎फलीपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। नई कीमत के साथ फोन को फलीपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फलीपकार्ट पर इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ 14,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स यह फोन मात्र 549 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही फलीपकार्ट एक्सीस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
 

Related Posts