
मुंबई । निवेशकों को लिए बुधवार का दिन उम्मीद से बेहतर रहा। देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बावजूद शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 460 अंकों की बढ़त के साथ 49,661 पर बंद हुआ। इंडेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। रेपो रेट और रिवर्स रेट स्थाई रखने के फैसले से दोपहर में जोरदार खरीदारी हुई। नतीजतन, इंट्राडे में इंडेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर 49,900 तक पहुंचा।
सेंसेक्स में रिलायंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड सहित मारुति के शेयरों में 1-1प्रतिशत की बढ़त रही। वहीं, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और हृञ्जक्कष्ट के शेयर गिरकर बंद हुए। निफ्टी भी 135 पॉइंट ऊपर 14,819 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 75.7 पॉइंट ऊपर 49,277.09 पर और निफ्टी 32.9 अंक ऊपर 14,716.45 पर खुला था।
सरकारी बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी
निवेशक सबसे ज्यादा सरकारी बैंकिंग शेयरों की खरीदारी की। निफ्टी क्कस् इंडेक्स में 2प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही, जिसमें यूनियन बैंक का शेयर सबसे आगे रहा। इसी तरह मेटल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी हुई। हृश्व पर इनके इंडेक्स 1.5प्रतिशत तक चढ़े।
1,841 शेयरों में बढ़त
क्चश्व पर 3,132 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1,841 शेयर बढ़त और 1,109 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए । लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 208.22 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 206.35 लाख करोड़ रुपए था।
कमजोर लिस्टिंग, फिर 20प्रतिशत जबरदस्त तेजी
क्चश्व में बार्बीक्यू नेशन का शेयर 20प्रतिशत की बढ़त के साथ 590 रुपए के भाव पर बंद हुआ। शेयर आज बाजार में लिस्ट हुआ। कोरोना के कारण निवेशकों में चिंता रही, जिससे शेयर इश्यू प्राइस से 2प्रतिशत नीचे 492 रुपए पर लिस्ट हुआ। हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर में जोरदारी खरीदारी हुई। नतीजतन शेयर में अपर सर्किट लगा।