YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 दिलीप घोष के बिगड़े बोल टीएमसी ने की गिरफ्तारी की मांग

 दिलीप घोष के बिगड़े बोल टीएमसी ने की गिरफ्तारी की मांग

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के इस बयान से राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा हो सकता है। शनिवार को कूच बिहार में केंद्रीय सुरक्षा बल की फायरिंग में मारे गए 4 लड़कों को शरारती तत्व करार देते हुए कहा है कि यदि भविष्य में भी कोई ऐसा करता है तो कूच बिहार जैसी घटना हो सकती है। दिलीप घोष ने रविवार को कहा, 'सितालकुची में शरारती लड़कों को गोलियां लगी हैं। यदि कोई भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके साथ भी ऐसा हो सकता है।' हालांकि शरारती से उनका क्या अर्थ था, यह उन्होंने नहीं बताया। उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखा हमला बोला है। टीएमसी ने दिलीप घोष को इस बयान के लिए गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। वहीं वामपंथी दल सीपीएम का कहना है कि दिलीप घोष के इस बयान से बीजेपी का फासीवादी चेहरा उजागर हो गया है। उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा, 'वो शरारती लड़के जो यह समझ रहे थे कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की राइफले सिर्फ दिखाने के लिए हैं, वे सितालकुची की घटना देखने के बाद  कोई गलती नहीं करेंगे।' इस बीच रविवार को हादसे में मारे गए चारों लड़कों को दफना दिया गया।  सितालकुची में एक पोलिंग बूथ के बाहर भीड़ ने सीआईएसएफ पर हमला कर दिया था। इस दौरान बचाव में केंद्रीय बल के जवानों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। सीआईएसएफ का कहना है कि कुछ उपद्रवी तत्व जवानों की राइफलें छीनने का प्रयास कर रहे थे और घातक हथियारों से हमला किया था। इसी घटना का जिक्र करते हुए दिलीप घोष ने कहा, '17 अप्रैल को 5वें राउंड की वोटिंग के दौरान केंद्रीय बलों की मौजूदगी भी बूथों पर रहेगी। यदि लोगों ने कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो फिर सितालकुची जैसी घटना हो सकती है।' इस बयान के बाद टीएमसी ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा, 'हम उन्हें तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हैं। उनके इस भाषण से बंदूकधारी फोर्सेज का हौसला बढ़ेगा और वोटर्स की सुरक्षा खतरे में आ जाएगी।' जादवपुर सीट से सीपीएम के कैंडिडेट सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि दिलीप घोष गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और इससे बीजेपी का फासीवादी चेहरा उजागर हुआ है। इससे पहले भी दिलीप घोष कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।
 

Related Posts