YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार 

 नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार 

नई दिल्ली । केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान खुली बिक्री पेशकश के जरिये नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल ) में 20 प्रतिशत और राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस प्रस्तावित शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिये मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की हैं। सरकार की एनएफएल में 74.71 प्रतिशत और आरसीएफ में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एनएफएल ने वर्ष 2020- 21 के दौरान 198 करोड़ रुपये मुनाफा बताया है। 
सितंबर 2020 में कंपनी की शुद्ध संपत्ति 2,117 करोड़ रुपये आंकी गई। वहीं वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान आरसीएफ का शुद्ध लाभ 208।15 करोड़ रुपये और मार्च 2020 को कंपनी की नेटवर्थ 3,186।27 करोड़ रुपये आंकी गई। कंपनियों के मौजूदा बाजार मूल्‍य पर एनएफएल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये जबकि आसीएफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से करीब 400 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।

Related Posts