YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में फाउंडर झांग इमिंग हुए शा‎मिल

दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में फाउंडर झांग इमिंग हुए शा‎मिल

नई दिल्ली । पिछले एक साल के दौरान टिक-टाक को दुनिया भर में डेटा सिक्योरिटी को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। भारत में जहां यह एप तेजी से विस्तार से ले रहा था वहां इसे प्रतिबंधित कर दिया गया, लेकिन एक बार फिर टिक-टाक पैरेंट कंपनी बाइट डांस लिमिटेड के फाउंडर की किस्मत बहुत तेजी से बदली है। झांग इमिंग जोकि टाक पैरेंट कंपनी बाइट डांस लिमिटेड के संस्थापक हैं, हाल ही कमाए मुनाफे की वजह से उनकी गिनती दुनिया के अरबपतियों में हो रही है। ब्लूमबर्ग बिलियेनेयर्स इंडेक्स के अनुसार झांग इमिंग की संपत्ति 60 अरब डालर के आसपास की है। बाजार के अनुसार झाम इमिंग की बाइट डांस लिमिटेड मार्केट कैप 250 बिलियन डालर के आसपास की है। झाम इमिंग इस कंपनी के एक चौथाई के मालिक हैं। बाइटडांस की बाजार में पहचान शार्ट वीडियो एप्स, ई-कामर्स और ऑनलाइन गेमिंग जैसे कारोबार के कारण है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के मुनाफे में ‎विज्ञापन से दोगुना बढ़ गया है। जो यह ‎दिखाता है ‎कि कंपनी की पहुंच लोगों तक बहुत तेजी से बढ़ी है। बाइटडांस कंपनी की कीमतों में पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से उछाल आया है। तीन साल पहले कंपनी की कीमत महज 20 बिलियन डालर, पिछ्ले साल कंपनी की मार्केट कैप 250 बिलियन डॉलर थी।
 

Related Posts