YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 पीएम मोदी को ओडिशा के सीएम पटनायक की ने लिखी चिट्ठी 

 पीएम मोदी को ओडिशा के सीएम पटनायक की ने लिखी चिट्ठी 

कटक । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में कोरोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर सरकारी लेवल के अलावा खुले बाजार में भी कोरोना टीके उपलब्ध कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के लिए 25 लाख कोरोना वैक्सीन मांगी है। बता दें कि अपने खत में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से 4 बड़े अनुरोध किए हैं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में भी लिखा गया है कि 'हम लोगों को टीका लगवाने के लिए भारी प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, आंतरायिक आपूर्ति मांग को पूरा करने में एक चुनौती पैदा कर रही है। पत्र में लिखा है, 'टीके खुले बाजार में सरकारी आपूर्ति श्रृंखला के बाहर उपलब्ध कराए जा सकते हैं ताकि इच्छुक नागरिक जो वैक्सीन का खर्च उठा सकें, वे इसका लाभ उठा सकें। इससे सरकार कमजोर पर वर्ग पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी अपने आखिरी सुझाव में, सीएम ने कहा कि ऐसे बड़े शहर जहां कोरोना के ज्यादा मामले मिल रहे हैं, उन्हें देश के टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता दी जानी चाहिए और इन क्षेत्रों में आयु मानदंडों में लचीलापन होना चाहिए। ये शहर देश के "आर्थिक तंत्रिका केंद्र" हैं, सीएम पटनायक ने कहा, और यहां लॉकडाउन लागू करने से "श्रम आंदोलन" के मामले में पूरे देश पर असर पड़ेगा। सीएम ने कहा कि हर रोज 3 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा तो 45 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करने में 160 दिन लगेंगे। टीका मिलने में होने वाली असुविधा के कारण टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने में दिक्कत हो रही है। नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से 25 लाख वैक्सीन मुहैया कराने की मांग की है।
 

Related Posts