YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 पश्चिम बंगाल चुनाव: बंगाल की 43 सीटों पर वोटिंग जारी

 पश्चिम बंगाल चुनाव: बंगाल की 43 सीटों पर वोटिंग जारी

कोलकाता । कोरोना कहर के बीच पश्चिम बंगाल में  छठे चरण का चुनाव है। पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए छठे चरण के चुनाव में आज यानी गुरुवार को 4 जिलों की 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। छठे चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर  रहे हैं। पश्चिम बंगाल के छठे चरण में उत्तर 24 परगना (17 सीट), नादिया ( 9 सीट) , उत्तर दिनाजपुर ( 9 सीट) और पूर्ब बर्द्धमान (8 सीट) में वोटिंग होगी। बंगाल भाजपा के उपमहासचिव अर्जुन सिंह ने नॉर्थ 24 परगना के 144 नंबर बूथ पर वोट डाला। इस यहां से उनके बेटे पवन सिंह उम्मीदवार हैं, जिन्होंने भी वोट डाला। पश्चिम बंगाल में 43 सीटों पर आज मतदान जारी है। वोटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करते हुए बंगाल के लोगों से (जहां आज वोटिंग है) उनसे अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले चरणों में हिंसा को देखते हुए सुरक्षा उपाय सख्त किए गए हैं। चौथे चरण के मतदान में 10 अप्रैल को कूच बिहार में पांच लोगों की मौत हो गई थी। आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए छठे चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 1,071 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है।  
 

Related Posts