YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

चालू ‎वित्त वर्ष की पहली दो ‎तिमाही मे मुनाफे में लौटी स्पाइसजेट

चालू ‎वित्त वर्ष की पहली दो ‎तिमाही मे मुनाफे में लौटी स्पाइसजेट

किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाही में नुकसान उठाने के बाद गत 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में मुनाफे में लौटने में सफल रही। कंपनी के के अनुसार तिमाही के दौरान उसने 55.07 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 241.13 करोड़ रुपये की तुलना में उसका मुनाफा 77.16 प्रतिशत कम हुआ है। ऐसा मुख्य रूप से विमान ईंधन तथा विमानों के पट्टे की लागत बढऩे की वजह से हुआ। परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय भसह ने कहा कि विमान ईंधन और विनिमय दर के कारण लागत में भारी बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसका श्रेय राजस्व बढ़ाने और लगात कम करने के हमारे बेहतरीन प्रयासों तथा यात्रियों के सतत विश्वास को जाता है। हम नयी विमान और नयी उड़ानों के जरिये नेटवर्क विस्तार का क्रम जारी रखेंगे। इससे पहले वित्त वर्ष पहली तिमाही में एयरलाइंस को 3.81 करोड़ रुपए और दूसरी तिमाही में 38.94 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था। कंपनी ने दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में औसत किराया 25 प्रतिशत बढ़ाया जिससे उसका राजस्व 20.74 प्रतिशत बढक़र 2,530.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2,096.11 करोड़ रुपए रही थी। इस दौरान कंपनी का व्यय भी 1,856.12 करोड़ रुपए से 33.38 फीसदी बढक़र 2,475.76 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

Related Posts