
नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर अपनी मशहूर बाइक टीवीएस स्पोर्ट पर आकर्षक फाइनेंस ऑफर दे रही है। यह बाइक भारतीय बाजार में कुल दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में टीवीएस स्पोर्ट की कीमत में इजाफा किया है। इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 56,130 रुपये है, जबकि सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 62,980 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 109.7सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.29पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। टीवीएस स्पोर्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी दर्ज हो चुका है। इस बाइक ने रियल वर्ल्ड में सबसे ज्यादा माइलेज देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक ने 1 लीटर पेट्रोल में 110.12 किलोमीटर तक का सफर किया था। इससे पहले भी इस बाइक का नाम एशिया बुक में दर्ज हो चुका है और एक बार फिर से इसने आपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके दोनों हिस्सों में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क ससपेंशन का प्रयोग किया है। इसके फ्रंट में 130एमएम और पिछले हिस्से में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इतना ही नहीं, यह बाइक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल कंसोल, डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स इस बाइक का मुख्य आकर्षण हैं। कंपनी के सोशल मीडिया पेज पर साझा की जानकारी के अनुसार आप इस बाइक को लोअर डाउन पेमेंट के साथ ही आसान मासिक किस्तों पर घर ला सकते हैं।
कंपनी ने इसके लिए माइलेज मुबारक हो कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत ये बाइक महज 1,555 रुपये की मासिकि किस्त पर उपलब्ध है। इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक नंबर (7000822287) दिया गया है, जिससे आप संपर्क कर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेग्मेंट की बाइक्स को ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप भी एक ऐसी ही किफायती बाइक खरीदने की योजना बना रहे है तो ये आपके लिए बेहतर मौका है।