YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

  2021 ह्यूंदै क्रेटा में जुडेंगे कई नए फीचर्स  -नए अवतार में आएगीर ह्यूंदै क्रेटा 

  2021 ह्यूंदै क्रेटा में जुडेंगे कई नए फीचर्स  -नए अवतार में आएगीर ह्यूंदै क्रेटा 

नई दिल्ली । बेहतरीन कारें बनाने वाली कंपनी ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा के इंडियन वेरियंट्स को अपडेट करने की तैयारी कर रही है।  2021 ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी में कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। कंपनी कार के फीचर्स मार्केट ट्रेंड्स और कस्टमर फीडबैक के आधार पर अपडेट करेगी जिससे कार की सेल बूस्ट की जा सके। ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 बीएचपी का पावर और 144 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी का पावर और 242 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। 
 

Related Posts