YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

उत्तराखंड को मिले ब्लैक फंगस के 250 इंजेक्शन 

उत्तराखंड को मिले ब्लैक फंगस के 250 इंजेक्शन 

देहरादून,। उत्तराखंड में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के उपचार को 250 इंजेक्शन (एंफोरटेरेसिन-बी) और मिल गए हैं। इन्हें प्रमुख अस्पतालों को वितरित कर दिया गया है। दो दिन पहले भी राज्य को 500 इंजेक्शन प्राप्त हुए थे। प्रदेश में इस समय कोरोना के मरीजों को ब्लैक फंगस की बीमारी तेजी से जकड़ रही है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज किया जा रहा है। इसके इलाज में एंटी फंगल इंजेक्शन (एंफोरटेरेसिन-बी) काफी कारगर साबित हो रहा है। यह अलग बात है कि इंजेक्शन की आपूर्ति अभी सीमित है। औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि शुरुआती चरण में कुछ दिक्कत आई है। पर अगले कुछ दिन में ही स्थिति सामान्य होने लगेगी। रुद्रपुर स्थित वीएचबी कंपनी से भी अगले कुछ दिन में इंजेक्शन की खेप मिल जाएगी। कंपनी को राज्य ने 15000 इंजेक्शन की मांग काफी पहले भेज दी थी। 
 

Related Posts