YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में लॉकडाउन 7 जून की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा

 दिल्ली में लॉकडाउन 7 जून की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा

नई दिल्ली । दिल्ली में नियम और शर्तों के साथ कुछ ढील देते हुए लॉकडाउन 7 जून की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत के तहत इंडस्ट्रियल एरिया में चारदीवारी या परिसर में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत होगी। वर्क साइट के भीतर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी की जा सकेगी। इन दो तरह के कामों को छूट दी गई है लेकिन नियम और शर्तें भी रखी गई हैं।
बहरहाल, राजधानी में कोरोना वायरस  के केस लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नए मामले 1 हजार से नीचे दर्ज किए गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने यह जानकारी दी। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार इतने कम मामले दिल्ली में आए हैं। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 956 मामले सामने आए हैं। लिहाजा जैसे-जैसे मामले कम होंगे, हम और गतिविधियों को खोलने की मंजूरी देंगे।
 

Related Posts