YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सपा सांसद आजम खान की हालत नाजुक, बेटे अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

 सपा सांसद आजम खान की हालत नाजुक, बेटे अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। उनका और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीच में उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ था लेकिन बीते दिनों उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। तभी से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि यह नियंत्रण में है। उधर, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की हालत अब स्थिर है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। 
मिली जानकारी के अनुसार सपा सांसद आजम खान आईसीयू में तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी मिली थी। इस बीच आजम खान के तेजी से ठीक होने की खबर आई थी। उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था लेकिन उनकी हालत फिर से बिगड़ गई। उन्हें दोबारा आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। तभी से उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है।
विदित हो कि सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले 15 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और बेटे का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने सहित अन्य कई आरोपों में दोनों को रामपुर एडीजे कोर्ट ने फरवरी 2020 में जेल भेजा था। जेल में रहते हुए ही दोनों को कोरोना संक्रमण हुआ था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी सेहत में काफी सुधार है। हालांकि अभी उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

Related Posts