YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

2022 की तैयारी: सरकार, संगठन और संघ से फीडबैक ले रही भाजपा की केंद्रीय टीम -विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी संगठन और सरकार के बीच तालमेल बनाने के लिए सक्रिय 

2022 की तैयारी: सरकार, संगठन और संघ से फीडबैक ले रही भाजपा की केंद्रीय टीम -विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी संगठन और सरकार के बीच तालमेल बनाने के लिए सक्रिय 

लखनऊ। योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार व संगठन में बदलाव की चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन अहम बैठक करने वाले हैं। बीएल संतोष ने पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात के बाद देर रात मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ली। यह पहला मौका है, जब बीजेपी में राष्ट्रीय संगठन के नेता ने संगठन के पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात कर सूबे की जमीनी हालात का जायजा लिया हो। इससे पहले मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सामूहिक बैठकें होती थीं, लेकिन इस बार संगठन और सरकार के मंत्रियों के साथ सीधे आमने-सामने बैठकर फीडबैक लिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अगले साल शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर बीजेपी अभी से संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए सक्रिय हो गई है।
  बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और यूपी के पार्टी प्रभारी राधा मोहन सिंह पार्टी नेताओं और सरकार के मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर 2022 के चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। बीएल संतोष अब सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद संगठन मंत्री प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश महाना और फिर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से अलग-अलग बैठक करेंगे। वहीं, आखिर में बीएल संतोष राज्य मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। एक मंत्री के साथ 20 से 25 मिनट बैठक का समय निर्धारित किया गया है।  बीएल संतोष बीजेपी संगठन और योगी सरकार के मंत्रियों के साथ ही नहीं बल्कि आरएसएस के साथ भी अहम बैठक कर फीडबैक लेंगे। बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह मंगलवार को आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल और क्षेत्र प्रचारक अनिल के साथ लखनऊ के भारती भवन में बैठक करेंगे, जिसमें संघ के दूसरे नेता भी शामिल होंगे। इसके बाद वो यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बीजेपी दफ्तर में मुलाकात करेंगे।  
 

Related Posts