YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 भक्तों के लिए खुला प्रसिद्ध बाबा तारकनाथ मंदिर का पट

 भक्तों के लिए खुला प्रसिद्ध बाबा तारकनाथ मंदिर का पट

कोलकता । बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए हुगली के तारकेश्वर स्थित प्रसिद्ध बाबा तारकनाथ के प्राचीन मंदिर के पट खोल दिए गए हैं। फिलहाल भक्तों को केवल मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है, जहां बाबा तारक नाथ का गर्भगृह है वहां पर श्रद्धालु के जाने पर अभी भी रोक है। साथ ही बाबा का दर्शन करने के इच्छुक सभी श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा तय कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान शारीरिक दूरी के साथ मास्क लगाकर ही भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश करने को कहा गया है। मंदिर में आए श्रद्धालु कोरोना विधि का पालन कर रहे हैं या नहीं इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर कमेटी के सदस्य निगरानी करेंगे। मंदिर कमेटी ने इस बाबत जगह-जगह नोटिस भी टांग दिया है, जिसमें सभी से नियमों का पालन करने की अपील की गई है। 
अब सरकारी दिशा-निर्देश को मानते हुए भक्तों ने गुरुवार को मंदिर परिसर में पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद लिया। प्रशासन के निर्देशानुसार, सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक ही भक्तों को मंदिर में जाने की छुट दी है। एक बार फिर मंदिर खुलने की खबर से जहां बाबा के भक्तों में खुशी देखी गई, वहीं यहां के दुकानदारों के चेहरे में भी रौनक देखने को मिला। बता दें कि हुगली जिले के तारकेश्वर स्थित बाबा तारक नाथ का मंदिर भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक है। इस मंदिर में बाबा के लिंग को भक्त शक्ति रूप में पूजते हैं। खासकर श्रावण माह में यहां भक्तों व कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है।
 

Related Posts