YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मंडी में विदेश भेजने के नाम पर 16 युवकों से 8 लाख की ठगी, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मंडी में विदेश भेजने के नाम पर 16 युवकों से 8 लाख की ठगी, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मंडी । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में विदेश भेजने के नाम पर 16 युवकों से 8 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में ठगी का शिकार हुए युवाओं ने एसपी मंडी से मुलाकात कर न्‍याय की गुहार लगाई है। युवाओं का आरोप है कि मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 युवकों से करीब 8 लाख की ठगी हुई है। विदेश भेजने वाले एजेंट अब न तो युवकों के फोन उठा रहे हैं और न ही उनका कोई अता पता है। ऐसे में पीड़ित युवकों ने पुलिस अधीक्षक मंडी को शिकायत सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवकों का कहना है कि 2018 में बिलासपुर व पंजाब के दो एजेंटों ने विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे 47-47 हजार रुपए की ठगी की है। उन्‍होंने कहा कि एजेंटों ने पहले पासपोर्ट बनाने के नाम पर 30 हजार और कुछ दिन बाद मेडिकल करवाने के नाम पर 17 हजार उनसे ऐंठ लिए हैं।
पीड़ित युवकों का कहना है कि 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही उनके पैसे वापस दिए गए। इस बारे में अब इन्होंनें मंडी पुलिस से न्याय करने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पीड़ित युवकों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत में जिन व्यक्तियों का नाम सामने आया है, उनसे इस बारे में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
 

Related Posts