YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

मुंबई । घरेलू बाजार में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जैसे सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। मुंबई, भोपाल, में पेट्रोल ने शतक बना दिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के अनूपपुर, राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 106 रुपए प्रति लीटर पार हो गए हैं। दिल्ली में 9 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 95.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.47 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पेट्रोल 101.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.85 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 95.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.32 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 96.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.15 रुपए प्रति लीटर हैं।
 

Related Posts