YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया फंगस पलटवार में जदयू ने राजद नेता को कहा भाषाई दरिद्र

 तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया फंगस पलटवार में जदयू ने राजद नेता को कहा भाषाई दरिद्र


पटना। फंगस बिहार की राजनीति में भी प्रवेश कर गया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अखबारों में छपी खबरों के बहाने नीतीश सरकार को फंगस करार दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार नवंबर में चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश पर थोपा गया फंगस है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जनता का निर्णय बदल चुनाव आयोग को अपना निर्णय सुनाना जनता को महंगा पड़ रहा है। अधिकारियों के भेष में चुनाव आयोग में घुसपैठ कर सिस्टम में बैठे भाजपाई कठपुतलियों को उसका इनाम भी मिला।
  इधर तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश सरकार को फंगस करार दिए जाने के बाद जदयू ने तेजस्वी को भाषाई दरिद्र करार दिया है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के पास भाषा की समझ ही नहीं। तेजस्वी बिहार सरकार पर ऐसे शब्द का प्रयोग कर जनता के जनादेश का अपमान कर रहे हैं। नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी कोरोना काल में कहां गायब रहे कोई नहीं जानता। अब लॉकडाउन खत्म हो गया है। अब तो बिहार आ जाना चाहिए।
 

Related Posts