YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अब अकेले लड़ेंगे सारा चुनाव

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अब अकेले लड़ेंगे सारा चुनाव

मुंबई, । महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि अब कांग्रेस सारा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सत्ता संभाल रही कांग्रेस को वो तवज्जो नहीं मिलने की बात सूत्र बता रहे हैं. इसके साथ ही एनसीपी राज्य में कांग्रेस को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है. जब सत्ता बनाने की बात आई तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कांग्रेस को साथ में ले लिया लेकिन सत्ता पर काबिज होते ही कांग्रेस को दरकिनार करने लगी. इससे लगातार दोनों दलों के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही है. इसके अलावा एनसीपी और शिवसेना के बीच लगातार नजदीकियां बढ़ रही है. जबकि कांग्रेस इस गठबंधन में खुद को अलग-थलग महसूस कर रही है. इसका ताज़ा उदहारण है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का वो बयान जिसमें उन्होंने आने वाले सभी चुनाव में अकेले लड़ने की बात कही है. पटोले ने कहा है कि कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक सभी अकेले लड़ेगी.महाराष्ट्र के अमरावती के तिवासा में कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा, 'क्या आप नाना पटोले को 2024 में सीएम नहीं बनाना चाहते हैं?' उन्होंने कहा कि साल 2024 में कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन वो कांग्रेस को साइडलाइन नहीं कर सकता.
इसके साथ ही नाना पटोले ने कहा, 'मैं कांग्रेस का राज्य प्रमुख हूं. इसलिए, मैं अपनी पार्टी की बात बताऊंगा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने (शरद पवार) क्या कहा, लेकिन कांग्रेस ने ये स्पष्ट कर दिया है कि हम सभी स्थानीय क्षेत्रों में अकेले लड़ेंगे. इसमें निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव दोनों है. क्या आप नाना पटोले को सीएम बनते नहीं देखना चाहते हैं?' आपको बता दें कि दो दिन पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शिवसेना की तारीफ की थी. इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले बेहद नाराज़ हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस एक असली पार्टी है. इस मुद्दे पर हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अगर हमें कोई साइडलाइन करने की कोशिश कर रहा है तो वो ऐसा नहीं कर पाएगा. कांग्रेस 2024 के चुनाव में टॉप पर रहेगी.' पटोले ने इस दौरान कोरोना के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को भी घरने की कोशिश की.
 

Related Posts