YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी में जुलाई से हर दिन 6 लाख टीके लगाने की हो रही तैयारी 

यूपी में जुलाई से हर दिन 6 लाख टीके लगाने की हो रही तैयारी 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार से बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुवात कर कहा कि आज से प्रदेश में बड़े पैमाने पर मुफ्त वैक्सीन देने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। हम लोगों ने आज से लक्ष्य रखा है कि हम 6 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगाने वाले है। उन्होंने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह से 10-12 लाख वैक्सीन प्रतिदिन देने का लक्ष्य रखा गया है। 
बता दें कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन देने की क्षमत को और बढ़ाएंगे। हमने जुलाई के प्रथम सप्ताह से 10-13 लाख वैक्सीन प्रतिदिन देन का लक्ष्य निर्धारित किया है। 
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त में शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के लिए धन्यवाद कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के 7600 से अधिक बूथों पर सोमवार से टीकाकरण शुरू हो गया है।
 

Related Posts