YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉयल एनफील्ड कोविड राहत गतिविधियों में सहयोग 20 करोड़ रुपये का देगी

रॉयल एनफील्ड कोविड राहत गतिविधियों में सहयोग 20 करोड़ रुपये का देगी

मुंबई । मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने कहा कि वह कोरोना के बीच राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए 20 करोड़ रुपये देगी। यह राशि आयशर समूह द्वारा राहत कार्यों के लिए पिछले साल घोषित 50 करोड़ रुपये की सहायता के अतिरिक्त होगी। आयशर मोटर्स के तहत आने वाली रॉयल एनफील्ड ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु में राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करने के अलावा चिकित्सा सहायता के लिए निर्धारित राशि जारी की जाएगी। कंपनी ने कहा कि एकम फाउंडेशन के सहयोग से उसने जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में एक ऑक्सीजन संयंत्र चालू किया है।रॉयल एनफील्ड तमिलनाडु के छह सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन जनरेटर के लिए सहायता भी दे रही है। 
 

Related Posts