YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से फिर मिलेगा

 केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से फिर मिलेगा

नई दिल्ली । सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज को वित्त मंत्रालय ने झूठा बताया है। वित्त मंत्रालय ने वायरल मैसेज को साझा करते हुए कहा है कि इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है और यह ऑफिस मेमोरेंडम झूठा है। वित्त मंत्रालय ने कहा, ''सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज घूम रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और केंद्र सरकार के पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (DR) को जुलाई 2021 से फिर से शुरू किया जा रहा है। यह ऑफिस मेमोरेंडम झूठा है। ऐसा कोई ओम भारत सरकार की ओर से नहीं जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित ओएम पर 26 जून 2021 की तारीख है। इसमें लिखा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से रोके गए डीए और डीआर को 1 जुलाई 2021 से फिर चालू किया जा रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच लंबित डीए और डीआर को तीन किस्तों में दिया जाएगा। साथ ही लिखा गया है कि यह आदेश सभी केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनधारकों के लिए लागू होगा।
 

Related Posts