YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

इस वर्ष हवाई ‎किराया अ‎धिक रहा

इस वर्ष हवाई ‎किराया अ‎धिक रहा

मुंबई । आमतौर पर हवाई किराए में जून और जुलाई में कमी रहती है लेकिन इस सरि हवाई किराया अधिक रहा क्योंकि सरकार ने जून-जुलाई में हवाई यात्रा के लिए न्यूनतम किराया सीमा लगभग 15 फीसदी बढ़ा दी। कोविड के मामलों में गिरावट ने हवाई यात्रा की मांग में वृद्धि की और मुंबई-दिल्ली मार्ग पर जो सबसे सस्ता किराया रहा, वह 10,000 रुपए से ज्यादा कीमत का है। यहां तक कि अगले महीने के अंत में यात्रा के लिए भी। लेकिन अगस्त के लिए मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के लिए रिटर्न टिकट का सबसे कम किराया 4600 रुपए है। हवाई किराए में इसी तरह की गिरावट ज्यादातर डॉमेस्टिक सेक्टर्स में देखी जा सकती है। कुछ विमानन कंपनियों ने सेल के जरिए और कुछ ने बिना सेल के जरिए हवाई यात्रा के लिए अगस्त-अक्टूबर के दौरान किराया कम रखा है ताकि फॉरवर्ड बुकिंग रेवेन्यु हासिल किया जा सके, जिसकी बेहद ज्यादा जरूरत है। जून-जुलाई के मुकाबले अगस्त में जिन हवाई मार्गों पर किराए में गिरावट आई, उनमें मुंबई से कोलकाता, श्रीनगर, चेन्नई, कोच्चि, वाराणसी और लखनऊ शामिल हैं। जून-जुलाई में मुंबई से श्रीनगर की रिटर्न टिकट पर सबसे सस्ता किराया 15000 रुपये से ज्यादा था लेकिन अगस्त के लिए यह किराया 8300 रुपये से शुरू हो रहा है। पिछले सप्ताह अलायंस एयर, विस्तारा और स्पाइसजेट ने मानसून सेल स्कीम्स का ऐलान किया। हालांकि अगस्त-अक्टूबर में ज्यादातर एयरलाइंस का किराया कम रखा है।
 

Related Posts