YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 एलजीपी सिलेंडर ग्राहकों को लगा बड़ा झटका   - घरेलू के साथ कमर्शियल भी हुआ महंगा

 एलजीपी सिलेंडर ग्राहकों को लगा बड़ा झटका   - घरेलू के साथ कमर्शियल भी हुआ महंगा

नई दिल्‍ली । एलजीपी सिलेंडर के दाम स्थिर होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को बड़ा तगड़ा झटका लगा है। इंडियन आयल ने दिल्‍ली में बिना सबसिडी वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर के रेट 1 जुलाई 2021 से बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने एक सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। इससे 809 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 834.50 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 1 जुलाई 2021 से बदल गए हैं। इसके रेट में 76.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 1550 रुपए में मिलेगा। ज्ञात हो कि बीते महीने कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 122 रुपए की कटौती की थी। इससे 19 किलो का सिलेंडर 1473.50 रुपए में आ गया था। हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
मालूम हो कि एलपीजी के दाम राज्‍य दर राज्‍य बदलते रहते हैं। दिल्‍ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1550 रुपए हो गए हैं। जबकि मुंबई में 1507 रुपए हैं। वहीं कोसकाता में 1629 रुपए और चेन्‍नई में 1687.50 रुपए प्रति सिलेंडर हैं। सबसिडी वाले सिलेंडर के दाम में मई में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था। हालांकि अप्रैल में 10 रुपये की कटौती की गई थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये हो गए। मार्च में एलपीजी सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।
एलपीजी की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमते भी आसमान छू रही   हैं। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यहां डीजल भी 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है। यहां तक कि डीजल की कीमत भी ऊपर है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये, 99.80 रुपये और 98.64 रुपये प्रति लीटर है।
पिछले कुछ महीनों में कीमतों में उतार-चढ़ाव के रुझान के साथ, पेट्रोल राष्ट्रीय स्तर पर 100 रुपये प्रति लीटर या उससे ज्‍यादा पर जल्द ही पहुंच जाएगा। डीजल भी तेजी से पूरे देश में सेंचुरी के करीब है। पेट्रोल की कीमतों के अनुरूप देश भर में डीजल के दाम में भी इजाफा हो रहा है, लेकिन गुरुवार को इसकी खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल 89.18 रुपये, 96.72 रुपये, 93.72 रुपये और 92.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और दुनिया के सबसे बड़े ईंधन खपतकर्ता अमेरिका की घटती सूची के कारण, भारत में ईंधन की खुदरा कीमतों में आने वाले दिनों में और मजबूती आने की संभावना है।
 

Related Posts