YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सिर्फ 7 दिनों में  एमआई 11 लाइट की हुई 200 करोड़ की सेल -एक सप्ताह के भीतर ही कंपनी ने की रिकॉर्ड तोड़ सेल 

सिर्फ 7 दिनों में  एमआई 11 लाइट की हुई 200 करोड़ की सेल -एक सप्ताह के भीतर ही कंपनी ने की रिकॉर्ड तोड़ सेल 

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी की एमआई 11 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई 11 लाइट को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्राहकों से मी 11 लाइट को मिले शानदार रिस्पॉन्स के कारण मात्र एक सप्ताह में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ सेल की है। कंपनी ने घोषणा की है कि मी 11 लाइट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ रुपये की सेल सिर्फ एक हफ्ते में ही पूरी कर ली है। शाओमी ने इस बात की जानकारी अपनी मी इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके दी है।
 पिछले कई सालों से शाओमी कम कीमत में फ्लैगशिप जैसे फीचर्स स्मार्टफोन्स में देती आई है। कंपनी के अनुसार, यह कंपनी का 2021 का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है।डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.55 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मी 11 लाइट स्मार्टफोन एंड्राएड 11 पर आधारित एमआईयूआई 12 पर काम करता है।  मी 11 लाइट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। 4250 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में वाई-फाई, 4जी एलटीई, इन्फ्रारेड, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। 
सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। उपलब्धता की बात करें तो फोन को फलीपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। मी डॉट कॉम पर फोन के साथ कुछ ऑफर्स लिस्ट हैं जैसे कि प्रीपेड ऑर्डर पर 1000 रुपये की छूट और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई, मोबीक्वीक के जरिए भुगतान पर 600 रुपये का फ्लैट कैशबेक है लेकिन इसके लिए एमबीके600 कोड का इस्तेमाल करना होगा।फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, टूसकेनी कोरल, जज ब्ल्यू और वीनी ब्लैक। मी 11 लाइट के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को 23,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है। 
 

Related Posts