YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एचसीएल ने 2020-21 में कुल 1821.61 करोड़ रु की आय अर्जित की 

एचसीएल ने 2020-21 में कुल 1821.61 करोड़ रु की आय अर्जित की 

नई दिल्ली। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) खान मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) है। इसने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने वार्षिक परिणामों की घोषणा की है। ये परिणाम इसकी प्रगति की कहानी को प्रतिबिंबित करते हैं। कोविड-19 महामारी के बावजूद, कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 1821.61 करोड़ की आय अर्जित की है, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में इसकी आय 888.81 करोड़ रही थी। कंपनी ने इस वर्ष 109.98 करोड़ का शुद्ध लाभ भी हासिल किया, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 569.21 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 में भुगतान किए जाने वाली कुल 33.85 करोड़ रुपए की राशि का लाभांश घोषित करने में भी सक्षम रही है। एचसीएल अपने ऋण के भार को कम करने में भी समर्थ रही है। इसके परिणाम स्वरूप यह पिछले वर्ष के ऋण इक्विटी अनुपात 4.21 को घटाकर 2.11 करने में सफल रही है। कंपनी लगातार सरकार की पहलों का समर्थन कर रही है और स्थानीय आबादी तथा अपने कर्मचारियों के लिए अपनी खनन इकाइयों के आसपास कोविड-19 महामारी के उन्मूलन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का भी निर्माण कर रही है।
 

Related Posts