YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल की कीमत ‎फिर बढ़ी

पेट्रोल की कीमत ‎फिर बढ़ी

मुंबई । सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कल रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे बढ़ाए थे। हालांकि, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज कीमतें बढ़ने के साथ दिल्ली में पेट्रोल का रेट 100 रुपए के बहुत करीब पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 106 रुपए के करीब पहुंच चुका है।भोपाल पहला स्टेट कैपिटल था जहां पेट्रोल 100 के पार पहुंचा। इसके बाद जयपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना और तिरुवनंतपुरम में भी पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 100 रुपए से अधिक हो गईं। चेन्नई में पेट्रोल तीन दिन पहले 100 रुपए के पार पहुंचा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज हुए इजाफे से राजधानी दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के नजदीक पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 99.86 रुपए हो गई। कोलकाता में पेट्रोल 99.84 प्रति लीटर प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में आज पेट्रोल 105.92 लीटर और डीजल 96.91 रुपए लीटर बिक रही जबकि, बेंगलुरु में पेट्रोल 103.20 लीटर और डीजल 94.72 रुपए लीटर है। 
श्रीगंगानगर पेट्रोल 111.14 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 102.6 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, अनूपपुर पेट्रोल 110.73 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 100.51 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, रीवा पेट्रोल 110.37 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 100.18 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, इंदौर पेट्रोल 108.23 रुपए प्र‎ति ‎लिटर,  डीजल 98.22 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, भोपाल पेट्रोल 108.16 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 98.13 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, जयपुर पेट्रोल 106.64 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 98.47 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, मुंबई पेट्रोल 105.92 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 96.91 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, बेंगलुरु पेट्रोल 103.2 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 94.72 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, पटना पेट्रोल 102.01 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 94.76 रुपए प्र‎ति ‎लिटर,  चेन्नई पेट्रोल 100.75 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 93.91 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, दिल्ली पेट्रोल 99.86 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 89.36 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, और कोलकाता में पेट्रोल 99.84 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 92.27 रुपए प्र‎ति ‎लिटर ‎बिक रहा है।
 

Related Posts