YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 बैंक ऑफ इंडिया ने बीमा प्रोडक्ट बेचने के लिए बजाज आलियांज के साथ किया समझौता -समझौते से बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूती मिलेगी

 बैंक ऑफ इंडिया ने बीमा प्रोडक्ट बेचने के लिए बजाज आलियांज के साथ किया समझौता -समझौते से बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूती मिलेगी


नई दिल्ली। बैंक ऑफ़ इंडिया (बीओआई) और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने बीमा उत्पादों के वितरण के लिए समझौता किया है। देश भर में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया की 5084 शाखा, 80 खुदरा व्यापार केंद्र (आरबीसी), और 60 एसएमई सिटी सेंटर बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के बीमा उत्पाद उपलब्ध कराएंगे। बीओआई के साथ इस समझौते से शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ देश के दूरदराज के इलाकों में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।
   बीओआई-बजाज आलियांज के बीच इस समझौते के अंतर्गत, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस बैंक के ग्राहकों को मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस जैसे व्यक्तिगत बीमा उत्पादों के साथ-साथ इंजीनियरिंग एवं मरीन इंश्योरेंस जैसे वाणिज्यिक बीमा उत्पादों की श्रृंखला भी उपलब्ध कराएगा। इस साझेदारी का उद्देश्य, बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुरूप बीमा समाधान उपलब्ध कराने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए उन्हें बेहतर ग्राहक सेवा का अनुभव प्रदान करना है, जो उनकी आवश्यकताओं को तुरंत पूरा करेगा। बीओआई के साथ इस साझेदारी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ तपन सिंहेल ने कहा, बीमा सामाजिक सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है, जो किसी भी आपात स्थिति में पैसों से जुड़ी आपकी चिंताओं को दूर करता है। मुझे लगता है कि हमारे देश में बीमा की पैठ बढ़ाने में जागरूकता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, साथ ही हर टचपॉइंट पर मौजूद रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जहां ग्राहक इस साधन का उपयोग कर सकें। बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ हमारा यह गठबंधन, शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ देश के दूरदराज के इलाकों में अपनी मौजूदगी को मजबूती प्रदान करने के अलावा हमारे डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार के लिए एक बड़ा अवसर है। कंपनी का कहना है कि समान विचारधारा वाले इन दो संगठनों के बीच की इस साझेदारी से न केवल बीमा की पहुंच का दायरा कई गुना बढ़ेगा, बल्कि उनके ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण की वजह से अधिक संख्या में ग्राहक उपयुक्त बीमा कवर चुनने के लिए आकर्षित होंगे।
 

Related Posts