YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल 

फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल 

मुंबई । तेल कंपनियों ने शनिवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा दी है। दिल्ली में 10 जुलाई को पेट्रोल 35 पैसे की भारी बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल के दाम भी पेट्रोल के पीछे-पीछे सरपट चाल से भाग रहे हैं। डीजल आज 26 पैसे महंगा हो गया है। शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए थे। 4 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम रुक-रुक कर बढ़ रहे हैं। अब तक पेट्रोल के दाम 10.59 रुपये और 9.09 रुपये महंगा हो गया है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार हो चुके हैं। राजस्थान के गंगा नगर और मध्य प्रदेश के अनूपपुर, में पेट्रोल का रेट 111 रुपये के करीब पहुंच चुका है। दिल्ली में पेट्रोल 100.91 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 89.88 रुपए प्र‎ति लीटर, मुंबई में पेट्राल 106.93 रुपए प्र‎ति लीटर डीजल 97.46 रुपए प्र‎ति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.29 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 95.26 रुपए प्र‎ति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.67 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 94.34 रुपए प्र‎ति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.01 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 92.97 रुपए प्र‎ति लीटर और भोपाल में पेट्रोल 109.24 रुपए प्र‎ति लीटर और डीजल 98.67 रुपए प्र‎ति लीटर है।
 

Related Posts