
नई दिल्ली । वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर 180, एवेंजर और डोमिनार बाइक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने कहा कि लागत मूल्य बढने की वजह से कीमत बढाई जा रही है। बजाज ऑटो के अनुसार वाहनों के निर्माण में उपयोग होने वाली स्टील की कीमत पिछले दिनों तेज हुई है। जिसके बाद कंपनी ने पल्सर 180 डैगर एज, एवेंजर और डोमिनार जैसी अपनी पॉप्युलर बाइक की कीमत बढ़ाई है। इन बाइक्स की नई कीमत प्ल्सर 180 डेजर एज की नई कीमत 3,456 रुपये की हाइक की है। इसस पहले इस बाइक की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली 1,09,907 रुपये थी जो कि अब 1,13,363 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। इस बाइक में कंपनी ने ट्विन डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैक, सेमी डिजिटल इंस्ट्रृमेंट क्लस्टर और स्पिल्ड स्टाइल स्टी्स दी है। वहीं ये बाइक चार कलर रेड, पर्ल व्हाइट, सैफायर ब्लू और स्पार्कल ब्लैक में उपल्ब्ध है। बजाज ऑटो ने इस बाइक में 178.6cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। जो 8,500 आरपीएम पर 16.8 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है और ये बाइक बीएस 6 मानक का अनुपालन करती है। पल्सर लाइनअप में पल्सर 150, पल्सर 180 और पल्सर 220 एफ जैसे मॉडल शामिल हैं।