YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बच्चों के लिए पीएनबी ने शुरू की पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट सुविधा

बच्चों के लिए पीएनबी ने शुरू की पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट सुविधा

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक इस बार बच्चों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। इस सुविधा में बैंक बच्चों के लिए एक खास खाता लेकर आया है, जिसके जरिए आप अपने बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं। इस खाते का नाम पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट है। बैंक इस सेविंग फंड अकाउंट को खास बच्चों के लिए लाया है, जिससे बच्चों में बचपने से ही सेविंग करने की आदत पड़े। अगर किसी माइनर की उम्र 10 साल से ज्यादा है तो वह अपने नाम पर भी यह अकाउंट खुलवा सकता है। यह अकाउंट खुलवाने के लिए केवायसी जरूरी होता है। इसमें फोटो के साथ-साथ आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी जरूरी है। इस खाते पर बैंक बच्चों को कई खास सुविधाएं दे रही है। इस खाते को माइनर बच्चों के लिए खोला जाएगा। ये खाता बच्चों के लिगली और नैचुरल मां-बाप खोल सकते हैं। इसके अलावा 10 से बड़े बच्चे इस खाते को खुद खोल सकते हैं और संचालित कर सकते हैं। इस खाते के लिए आपको मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है। इस खाते में इनिशियल डिपॉजिट जीरो है। आपको बता दें पीएनबी ट्वीट करके इस खाते के बारे में जानकारी दी है। बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि बच्चे जल्दी बचत करने की आदत डालें। पीएनबी जूनियर एसएफ खाते के जरिए आप अपने बच्चों को सिक्योर्ड फ्यूचर जे सकते हैं। इसके अलावा इस खाते में बैंक बच्चों को 50 चेक की चैकबुक देता है। यह एक साल के लिए होता है। इसके अलावा इस खाते से अगर एनईएफटी ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप प्रति दिन 10 हजार रुपये तक फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज के लिए डिमांड ड्राफ्ट फ्री है।
 

Related Posts