YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रत्नाभूषण निर्यात 2018-19 में 5.32 प्रतिशत घटा

रत्नाभूषण निर्यात 2018-19 में 5.32 प्रतिशत घटा

प्रमुख विकसित बाजारों में मांग में सुस्ती के कारण वित्तवर्ष 2018-19 में रत्न और आभूषण का निर्यात 5.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.96 अरब डॉलर का रह गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने यह आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2017-18 में 32.7 अरब डॉलर के रत्न और आभूषणों का निर्यात किया गया था। देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है। चांदी की आभूषणों, रंगीन रत्नों, बिना तराशे-पॉलिश किए हुए हीरे, स्वर्ण पदकों एवं सिक्कों के निर्यात में नकारात्मक वृद्धि के कारण मुख्य रूप से इन बहुमूल्य वस्तुओं के निर्यात में कमी देखी गयी है। आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2018-19 में चांदी के आभूषणों का निर्यात 75 प्रतिशत घटकर 83.781 करोड़ डॉलर का रह गया।

Related Posts