YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में सफल रहा कॉकटेल एंटीबॉडी ड्रग का प्रयोग, दर्जनों कोरोना मरीज हुए स्वस्थ  - ऑक्सीजन की नहीं पड़ी जरूरत, मृतकों की संख्या ७० प्रतिशत हुई कम - अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ले चुके हैं ये दवा

मुंबई में सफल रहा कॉकटेल एंटीबॉडी ड्रग का प्रयोग, दर्जनों कोरोना मरीज हुए स्वस्थ  - ऑक्सीजन की नहीं पड़ी जरूरत, मृतकों की संख्या ७० प्रतिशत हुई कम - अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ले चुके हैं ये दवा

मुंबई, । मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों का कॉकटेल एंटीबॉडी ड्रग का प्रयोग सफल रहा. इस दवा का नाम कॉकटेल इसीलिए रखा गया है क्योंकि इसमें कॅसिरीव्‍हीमॅब और इमडेव्‍हीमॅब नामक दवाईयों का मिश्रण किया गया है. मनपा के डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दो एंटीबॉडीज के मिश्रण से बनी दवा का उपयोग कर कोरोना संक्रमितों को बचाने में सफलता पाई है। इस जादुई मिश्रण (कॉकटेल थेरेपी) से गंभीर मरीज भी उठकर खड़े हो जा रहे हैं। सेवन हिल्स अस्पताल में करीब २१२ मरीजों पर इसका प्राथमिक प्रयोग किया गया है. इस थेरेपी से १९९ मरीज ठीक हो गए। दवाई लेने के बाद गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं हुई और ७० फीसदी से अधिक मरीज मौत के मुंह से लौट आए हैं। इतना ही नहीं, पहले १४ से १५ दिन में ठीक होनेवाले मरीज अब ४ से ५ दिन में ठीक होकर घर जा रहे हैं। खास बात यह है कि इससे लोगों को रेमडेसिवीर और स्टेरॉइड जैसी एंटीबॉडीज दवाइयों के उपयोग से साइड इफेक्ट नहीं होगा। मधुमेह और दमा जैसी घातक बीमारी से पीड़ित लोगों को भी यह दवा दी जा सकती है। 
- डोनाल्ड ट्रंप भी ले चुके हैं ये दवा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना संक्रमित होने पर यही मिश्रित दवाई दी गई थी, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हुआ है।
 

Related Posts