YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट- शिक्षा मंत्री 

आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट- शिक्षा मंत्री 

मुंबई, । महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जायेगा. इसकी जानकारी खुद राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी है. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर लिखा, “महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2021 कल, 16 जुलाई, 2021 को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा.” कोरोना के प्रकोप के कारण इस साल महाराष्ट्र में छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी. आठवीं और नौवीं में औसत अंकों के गुणात्मक अंक के अनुसार, 10वीं का परीक्ष परिणाम घोषित किया जायेगा. बताया गया है कि 10वीं का रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा. 10 वीं के 15 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में एसएससी बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया था। इस साल शिक्षा विभाग ने परिणामों के लिए एक मूल्यांकन विकल्प पेश किया है। महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2021 कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं की आंतरिक परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर घोषित किया जाएगा. ज्ञात हो कि 10वीं के लिए मूल्यांकन नीति जारी करते वक्त शिक्षा मंत्री ने कहा था कि निष्पक्ष और ऑब्जेक्टिव मूल्यांकन के लिए, स्कूल के प्रमुख को सभी प्रक्रियाओं को ध्यान से पढ़ना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए. प्रत्येक की जिम्मेदारियों को स्पष्ट करना भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कह था कि काम चुनौतीपूर्ण है लेकिन मुझे यकीन है कि स्कूल और हमारे शिक्षक इस पूरी प्रक्रिया को उच्च गुणवत्ता और उच्च गुणवत्ता के साथ करेंगे.
-10वीं कक्षा के परिणाम 2021 की गणना 
- 100 में से आंतरिक मूल्यांकन अंक
- कक्षा 10 में लिखित मूल्यांकन पर 30 अंक दिए जाएंगे.
- ओरल परीक्षा, प्रैक्टिरकल परीक्षा और होमवर्क के लिए 20 अंक दिए जाएंगे.
- कक्षा 9 में प्रदर्शन के आधार पर 50 अंक दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि, पिछले साल, एसएससी परिणाम 29 जुलाई और एचएससी 16 जुलाई को घोषित किए गए थे. कक्षा 10 में, 95.30 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी.
 

Related Posts