YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, फिर लड़कियों ने मारी बाजी - 99.95 छात्र हुए पास, कोकण डिविजन ने किया टॉप

महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, फिर लड़कियों ने मारी बाजी - 99.95 छात्र हुए पास, कोकण डिविजन ने किया टॉप

मुंबई, । महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की तरफ से ली गई 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया. राज्य शिक्षण मंडल के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने 10वीं के रिजल्ट घोषित किया. इस साल, महाराष्ट्र एसएससी परिणामों में 99.95 प्रतिशत छात्रों को पास घोषित किया गया है. कोंकण क्षेत्र के छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस साल महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2021 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 22,384 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है. वहीं 0 प्रतिशत पास वाले स्कूलों की संख्या 9 है. हर साल की तरह इस साल फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज 99.96 फीसदी रहा है. वहीं, लड़कों का पासिंग परसेंटेज 99.95 रहा है. इस साल कुल 99.95 छात्र पास हुए हैं. कक्षा 10 के 15,70,996 छात्रों परीक्षा पास की है. 83,262 छात्रों को 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक मिले हैं. क्षेत्रों में, कोंकण ने 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है. 99.84 प्रतिशत पास के साथ नागपुर क्षेत्र ने सबसे कम पास प्रतिशत दर्ज किया है. पुणे मंडल में 99.93 प्रतिशत पास दर्ज किया गया.10वीं के 15,70,996 छात्रों परीक्षा पास की है. 83,262 छात्रों को 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक मिले हैं. परीक्षा में 957 छात्रों ने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. कुल 15.70 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की है. इस साल कुल 957 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. कुल 1,04,633 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. बता दें कि इस वर्ष 10वीं परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 58 हजार 624 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 9 लाख 9 हजार 931 पुरुष छात्र और 7 लाख 48 हजार 693 छात्राएं थीं। 
महाराष्ट्र बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने कहा कि एसएससी के परिणाम इस वर्ष और कक्षा 9 के प्रदर्शन के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं. 4922 छात्रों का परिणाम आरक्षित  किया गया है. कई मामलों में, छात्रों का डेटा प्राप्त नहीं हुआ है क्योंकि ये छात्र रिपीटर्स हैं. 72 विषयों में से बोर्ड एसएससी परीक्षा आयोजित करता है, छात्रों ने 27 विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अगर छात्र को अपने बोर्ड रिजल्ट में कोई विसंगति मिलती है, तो वे बोर्ड के अधिकारियों या संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं और विवरण में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट जारी हो चुका है, ऐसे में अब प्रथम वर्ष के जूनियर कॉलेज, एफवायजेसी में प्रवेश एक सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा, वैकल्पिक, कक्षा 10 वीं राज्य बोर्ड पाठ्यक्रम पर आधारित होगी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, लातूर, नागपुर, नासिक, कोंकण, कोल्हापुर और अमरावती में नौ मंडल बोर्डों के माध्यम से राज्य के भीतर परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट् को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
- कोकण डिविजन ने किया टॉप
राज्य का कुल पासिंग प्रतिशत 99.95 प्रतिशत है. 9 डिविजनों में कोंकण के छात्रों ने ज्यादा पासिंग प्रतिशत हासिल करते हुए 100 प्रतिशत के साथ लिस्ट में टॉप किया है. वहीं नागपुर 99.84 प्रतिशत के साथ सूची में आखिरी स्थान पर है. अमरावती 99.98 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा है. जबकि मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नासिक और लातूर सहित पांच क्षेत्रों में परीक्षा परिणाम 99.96 प्रतिशत है.
- पिछले साल 96.99 प्रतिशत था रिजल्ट
पिछले साल यानी 2020 में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में 17 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और रिजल्ट 96.99 प्रतिशत रहा था. लड़को के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. 96.99 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की थी और लड़कों का पास प्रतिशत 93.90 प्रतिशत था. 
- 22767 स्कूल हैं रजिस्टर्ड
राज्य में पंजीकृत स्कूलों की कुल संख्या 22767 है, जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 1658614 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. प्रदेश के 22767 विद्यालयों में से 22384 विद्यालयों का शत-प्रतिशत परिणाम आया है.
- वेबसाइट हुआ क्रैश
परीक्षा परिणाम जब घोषित हुआ तब दोपहर 1 बजे के बाद से ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे थे. भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई थी. जिसके कारण कुछ घंटे तक छात्रों को रिजल्ट चेक करने में समस्या का सामना करना पड़ा. ऐसे में 16 लाख से अधिक छात्रों की चिंता बढ़ गई. कुछ ने इसे सोशल मीडिया पर ले लिया और अपनी निराशा व्यक्त की है. हालांकि बाद में सब सामान्य हो गया. 
- कोरोना के कारण रद्द कर दी गई थी परीक्षा
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के कारण 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. इस परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक किया जाना था. 16 लाख से अधिक विद्यार्थी ने एसएससी की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.कक्षा 10वीं का रिजल्ट विद्यार्थियों को 9वीं और 10वीं में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है. पिछले साल एसएससी की परीक्षा में वर्ष 93.90 फीसदी छात्र और 96.99 फीसदी छात्राएं सफल घोषित की गई थीं. पिछले वर्ष कुल 95.30 फीसदी विद्यार्थी पास घोषित किए गए थे.
 

Related Posts