YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एप्पल को पछाड़ श्याओमी बनी दुनिया की दूसरी स्मार्टफोन कंपनी

एप्पल को पछाड़ श्याओमी बनी दुनिया की दूसरी स्मार्टफोन कंपनी

मुंबई । ‎जियोमी ने साल की दूसरी तिमाही में टेक दिग्गज कंपनी एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। श्याओमी दूसरी तिमाही में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के तौर पर उभरी है। एक शोध ‎रिपोर्ट  के मुताबिक चीनी कंपनी के शिपमेंट में 83 फीसदी का भारी उछाल देखा गया है। गौरतलब है ‎कि ऐसा पहली बार हुआ है जबकि श्याओमी ने स्मार्टफोन शिपमेंट सेगमेंट में ग्लोबली पहली दो पोजिशन में अपनी जगह बनाई है। हुवावे ने हालांकि, कुछ समय के लिए एप्पल को पछाड़कर दूसरी पोजिशन पर कब्जा किया था लेकिन इसके तुरंत बाद कंपनी को अमेरिका में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हुवावे हाई-ऐंड प्रीमियम फोन मार्केट से बाहर हुई और जल्द ही शाओमी ने अमेरिका में कई टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। इन हैंडसेट्स को आक्रामक दाम पर लॉन्च किया गया था। ‎रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में सैमसंग 19 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दुनियाभर में नंबर वन ब्रैंड बनी हुई है। वहीं श्याओमी 17 फीसदी मार्केट शेयर हासिल करने में कामयाब रही। एप्पल ने स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में 14 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया। ओप्पो और वीवो ने 10-10 फीसदी मार्केट शेयर के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर कब्जा किया।
 

Related Posts