YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन लॉन्च - पहले के मुकाबले दिया गया बेहतर कैमरा 

 सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन लॉन्च - पहले के मुकाबले दिया गया बेहतर कैमरा 

नई दिल्ली ।  भारत में साउथ को‎रियाई कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन को आज लॉन्च किया गया। सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए  सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021  का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसमें पहले के मुकाबले बेहतर कैमरा दिया गया है। इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। चलिए जानते हैं कि  सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन की संभावित कीमत और संभावित फीचर्स क्या होंगे। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि  सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन को अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी दिए जाएंगे। एचडीएफसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिाय जाएगा। साथ ही ईएमआई ट्रांजेक्शन्स ऑफर भी दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। साथ ही इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया होगा। 
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का सैमसंग जीएम2 सेंसर है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया होगा। इसके अलावा फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।  सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडीशन की इससे ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी हई है। 
 

Related Posts